OnePlus Nord का अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Nord CE 5G नॉर्ड सीरीज का दूसरा फोन है। है। 6T के बाद यह सबसे पतला स्मार्टफोन है।
फोन में 1080x2400 pixel resolution के साथ 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही पंच-होल डिजाइन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर
Nord CE में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 दिया गया है। स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ Adreno 619 GPU ग्राफिक्स, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी है।
कैमरा
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64, दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 MP मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए 16 MP का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है
बैटरी
One Plus Nord CE 5G में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ Warp Charge 30T Plus का सपोर्ट है। फोन जल्दी चार्ज हो सकेगा।
3.5 Audio Jack
Nord CE में USB टाईप-सी पोर्ट साथ ही 3.5mm का हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। पिछले वर्जन One Plus Nord में नहीं दिया गया था।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर OnePlus EB2103 से लिस्ट है। गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में इसे 621 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,789 का स्कोर मिला है। AnTuTu benchmark score 321755 है।
ऑनलाइन बिक्री
OnePlus Nord CE 5G ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में अमेजन इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। कीमत - 22999 से शुरू