जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज
प्रधानमंत्री के न्योते के बाद महबूबा मुफ्ती ने स्वीकारा न्योता, बोलीं - पाकिस्तान से भी बात करो
पीएम के साथ मीटिंग में जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और दूसरे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
24 जून को PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक है जिसमे विधानसभा चुनाव पर चर्चा संभव
धारा 370 हटाने के बाद महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत घाटी के कई नेताओं को महीनों तक हिरासत में रखा गया था।
मेहबूबा मुफ्ती ने कहा - हमारी मीटिंग में तय हो गया है कि प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में PDP शामिल होगी
ज्ञात हो गृहमंत्री अमित शाह ने NSA और J&K के LG समेत टॉप सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी।