चीन से सटी सीमाओं पर पैनी नजर रखने के लिए भारत इज़रायली तकनीक का सहारा ले रहा है.
चीन सीमा पर भारत इजरायल के Heron ड्रोन को तैनात करने जा रहा है.
पिछले साल तनाव की स्थिति के बाद से ही भारतीय सेना ने सीमाओं पर पैनी नजर रखी हुई है.
अगले कुछ महीनों में केंद्र सरकार की पहल पर भारत को इजरायल से चार Heron ड्रोन मिल सकते हैं.
इजरायल के Heron ड्रोन के जरिये LAC से चीन पर निगाह रखेंगे. 
Heron ड्रोन 35 हज़ार फीट की ऊंचाई पर 45 घंटे तक उड़ सकते हैं.
Heron ड्रोन में automatic टैक्सी-टेकऑफ और लैंडिंग (ATOL) की तकनीक है, साथ ही अल्ट्रा लॉन्ग रेंज सर्विलांस कैमरा और सैटेलाइट का सिस्टम भी है.