विश्व चैंपियन बन सभी को चौंका दिया

दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को 43 रन से हरा विश्व कप अपने नाम किया
भारत ने हारा टॉस
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की
183 पर सिमटी भारतीय टीम
श्रीकांत (38), संदीप पाटिल (27), मोहिंदर अमरनाथ (26), मदन लाल (17), कपिल देव (15), सैयद किरमानी (14) रन बनाए
वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत
वेस्टइंडीज ने 183 रन के जवाब में 1 विकेट पर 50 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत की
कपिल देव ने पलटा मैच
कप्तान कपिल ने विवियन रिचर्ड्स का कैच लेकर उससे खिताब भी छीन लिया
गेंदबाजों ने छीना मैच
मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल ने झटके 3-3, संधू ने दो और कपिल व बिन्नी ने एक-एक विकेट झटके
मेन ऑफ़ द मैच
मोहिंदर अमरनाथ 3 विकेट और 26 रन बनाकर मेन ऑफ़ द मैच बने