Voter ID या इलेक्शन कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसका उपयोग पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है
Voter ID में मतदाता का नाम, पता, उम्र आदि होता है, मुख्य रूप से वोट डालने में यूज होता है।
Voter ID कार्ड में पता गलत होने पर आप बदलवा सकते है
Voter ID कार्ड में पता बदलवाने के लिए सबसे पहले पोर्टल www.nvsp.in पर लॉगइन या साइन इन करें।
पोर्टल पर लॉगइन के बाद आपको Migration to another place पर क्लिक करना होगा.
अगर आप एक ही कांस्टीट्यूएंसी में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं तो आपको Migration within your constituency पर क्लिक करना होगा
यहां नाम, पता, न्यू एवं ओल्ड एड्रेस,उम्र आदि जानकारी भरें।
इसके बाद मोबाइल नंबर, ई -मेल के साथ सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।
इसके बाद डिक्लेरेशन ऑप्शन में कैप्चा नंबर डालकर सबमिट करें।