Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने अपने Bitcoin स्टेक के एक बहुत बड़े हिस्से को बेच दिया है।
इंवेस्टर्स को भेजे हुए लेटर में कंपनी ने बताया कि इसने अपनी 75 प्रतिशत Bitcoin होल्डिंग को बेच दिया है।
पिछले साल Tesla ने Bitcoin में 1.5 बिलियन डॉलर इंवेस्ट किए थे, जिसके बाद इस वर्चुअल करेंसी की कीमत में ऊंची छलांग देखने को मिली थी।
Tesla की बिकवाली के बाद Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है।
bitcoin बेचकर कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में 936 मिलियन डॉलर कैश जोड़ लिया है।
Tesla ने अपनी Q2 2022 फाइनैन्शल रिपोर्ट में बताया कि यह महंगाई और आर्थिक मंदी से जूझ रही है।
सीधे शब्दों में कहा जाए तो Tesla को कैश की जरूरत थी। इस वजह से इसने अपने Bitcoin स्टेक को बेचा है।
मस्क ने कहा कि टेसला द्वारा बिटकॉइन की बिकवाली को इस डिजिटल ऐसेट के बारे में किसी निर्णय की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।