वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी ली है .
Flipkart के कोफाउंडर बिनी बंसल से चीन की दिग्गज टेक कंपनी टेनसेंट ने ई-कॉमर्स कंपनी की हिस्सेदारी खरीद ली है।
टेनसेंट ने Binny Bansal से 26.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,060 करोड़ में ये डील की है
Flipkart में बिनी बंसल की अब मात्र 1.84 प्रतिशत की हिस्सेदारी बची है।
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट और टेनसेंट के बीच यह डील सिंगापुर में फाइनल हुई है।
फ्लिपकार्ट की बात करें तो इस ई-कॉमर्स कंपनी को Binny Bansal ने अपने पार्टनर सचिन बंसल के साथ मिलकर 2007 में शुरू किया था।
सचिन ने पहले ही फ्लिपकार्ट में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दिया था और कंपनी से बाहर हो चुके थे।
टेनसेंट कंपनी का ही ऐप पबजी था, जिसे भारत सरकार ने भारत में बैन कर दिया था।
भारत में टेनसेंट ने कई कंपनियों में निवेश किया है।