मप्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल में सक्रिय हो गई है।
साल 2018 में कांग्रेस ने यहां 34 में से 26 सीटें जीती थी, यहीं कारण है कि पार्टी ने इस क्षेत्र की कमान शिव भाटिया को सौंपी है।
शिव भाटिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है, पार्टी ने 22 अप्रैल 2023 को ग्वालियर चंबल के चुनाव के प्रबंधन की कमान सौंपी है।
चुनाव प्रबंधन की कमान संभालते ही शिव भाटिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मुखर हो गए है।
शिव भाटिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिंदीचोर महाराज कहकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर महाराज कहलाता है तो, कैसा महाराज, चिंदी चोर महाराज नहीं होते।
शिव भाटिया ने हाल ही में एक बयान में दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 50 साल तक चुनाव नहीं जीत पाएंगे, चाहे कुछ कर लें।
शिव भाटिया ने एक बार कहा था कि सिंधिया जैसे लोगों ने ही कांग्रेस को अपने पैरों के तले दबा रखा था। उनके जाने के बाद हमने ग्वालियर मेयर चुनाव जीता।
आगामी चुनाव में मप्र में कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है, ऐसे में देखना रोचक होगा कि शिव ठाकुर की सिंधिया को टारगेट करने की रणनीति पार्टी को कितना लाभ दिलाती है।