मप्र में आज से शुरू हुई डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन ही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं
ऐसे में आज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भी मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आएं।
ग्वालियर में हड़ताल के कारण डॉक्टर्स द्वारा पोस्टमार्टम भी नहीं किए जा रहे है।
इस दौरान जहर खाकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन डॉक्टर से पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाते नजर आएं।
परिजनों की बार-बार गुहार के बाद भी हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं किया।
पोस्टमार्टम के लिए भटकते परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से बिना पीएम किए ही बॉडी लौटाने का आग्रह किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
दुःख और निराशा में डूबे परेशान परिजनों ने मजबूर होकर अस्पताल के बाहर सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
मृतकों के परिजनों द्वारा चक्काजाम करने से यहां करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई है।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है