प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को तीन दिन के दौरे पर अमेरिका जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी संसद की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को आधिकारिक यात्रा के लिए अमेरिका आमंत्रित किया है.
यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष कैविन मैक्कार्थी ने ट्वीट कर बताया कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है
राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर रात्रि भोज में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर उनकी मेजबानी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये दूसरा मौका है जब अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
2014 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से मोदी की यह छठी अमेरिका यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडन जापान के हिरोशिमा में जी7 और क्वाड शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी।