अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जारी है
आगामी 22 जनवरी को रामजन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
रामजन्म भूमि मंदिर उद्घटान समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
इसी कड़ी में गाजियाबाद में स्थित प्राचीन श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर पूर्व छात्र मोहित पांडे का पुजारी के रूप में चयन किया गया है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर उप्र के गाजियाबाद जिले में स्थित है, जोकि उत्तर भारत का प्रमुख मंदिर है
इस मंदिर परिसर में ही दूधेश्वर वेद विद्यापीठ भी है। यहां देशभर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते है।वर्तमान समय में यहां करीब 70 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
मोहित पांडे ने दूधेश्वर विद्यापीठ में तकरीबन 7 वर्ष तक धर्म और कर्मकांड की शिक्षा ली है.
राम मंदिर के पुजारी पद के लिए 3000 विद्यार्थियों और पुजारियों इंटरव्यू हुआ था, जिसमें से 50 लोगों का चयन हुआ है।
श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ संस्थान में वेदों की शिक्षा दी जाती है। पिछले 23 सालों से विद्यार्थियों को वेद शिक्षा देने का सिलसिला जारी है।