वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान महिलाओं के लिए वन टाइम सेविंग स्कीम की घोषणा की है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अन्य बचत योजनाओं जैसे फिक्सड डिपॉजिट, एनएससी जैसा ही है। इसकी खासियत ये है की इसमें सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकेंगी।
इस योजना के तहत महिलाएं एक समय में दो लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत महिलाएं अधिकतम दो साल के लिए निवेश कर सकती है।
इस स्कीम के तहत महिलाएं एकमुश्त पैसा जमा कर सात फीसदी से अधिक का ब्याज दर पा सकती हैं.
इस बचत योजना में निवेश करने वालों को 80C के तहत टैक्स पर छूट भी मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माँ-बाप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बेटी का खाता खुलवाते है
सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सेविंग सर्टिफकेट में सबसे बड़ा अंतर दोनों की निवेश अवधि का है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए बेटी की उम्र तय है जबकि महिला सम्मान विकास पत्र में ऐसा कोई नियम नहीं है.