अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो मोदी सरकार की योजना आपके बेहद काम आ सकती है.
केंद्र सरकार देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK)खोल रही है।
केंद्र सरकार ने देश के सभी 734 जिलों में PMBJK खोलने की योजना बनाई है।
406 जिलों के 3579 ब्लॉक में PMBJK खोलने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
इसकी पूरी लिस्ट आपको janaushadhi.gov.in पर मिल जाएगी. \
इस योजना के लिए कोई भी बेरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
आवेदक को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ 5,000 रुपये की नॉन-रिफेंडबल फीस देनी होगी।
PMBJK खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 120 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।