हरियाणा को जल्द ही नई आईएएस अधिकारी मिलने वाली है, सरकार ने परी बिश्नोई के कैडर बदलने के आवेदन को मंजूरी दे दी है।
परी बिश्नोई 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, UPSC एग्जाम में उनका देश में 30वां स्थान आया था।
परी की अजमेर सिटी के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से स्कूली पढ़ाई हुई। इसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से किया है।
परी बिश्नोई ने ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट-ग्रेजुएट की।
IAS परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पदस्थ है, उन्होंने सरकार से अपना कैडर बदलने के लिए आवेदन किया था।
परी बिश्नोई ने सरकार से अपील की थी की उनके माता-पिता वृद्ध है और हरियाणा में रहते है, उनकी सेवा के लिए वे हरियाणा में ही काम करना चाहती है।
केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार इसके लिए एनओसी मांगी थी, उनके इस आवेदन को हरियाणा सरकार ने एनओसी दे दी है।
हरियाणा सरकार से एनओसी मिलने के बाद केंद्र सरकार परी बिश्नोई का कैडर सिक्किम से बदलकर हरियाणा कर देगी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई से 1 मई को परी बिश्नोई की सगाई हुई थी।