बालों को लंबा करने के इरादे से अपने सिर में जो तेल हम लगाते हैं, वो पोषण भी देते है
आयुर्वेद के अनुसार, शरीर के तीन हिस्सों में नियमित रूप से हर दिन तेल लगाना चाहिए। इनमें सिर, पैर और कान
सिर पर तेल लगाने से हमारी स्कल (खोपड़ी) , मस्तिष्क (ब्रेन), आंखों और खानों को पोषण मिलता है
तेल मालिश इनके कार्य करने से शरीर की पांचों इन्द्रियों शक्ति बढ़ती है।
हम हर दिन सिर में तेल लगाकर मसाज करते हैं तो इससे हमारे बालों की जड़ों में भी रक्त का प्रवाह बढ़ता है
पोषण मिलने से बाल लंबे भी होते हैं और घने भी बनते हैं।
रात का समय सिर में तेल लगाने के लिए सबसे सही है
काले-लंबे-घने और चमकदार बनें तो आप भी सप्ताह के सातों दिन तेल लगाने का प्रयास करें।