प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अतिरिक्त 74 हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट्स और वाटरड्रोम का निर्माण किया गया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2014 तक भारत में केवल 74 हवाई अड्डे थे।
सिंधिया ने कहा कि हम हवाईअड्डों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना बना रहे हैं।
हमारा संकल्प है कि अगले 4 वर्ष में हम हवाईअड्डों की संख्या बढ़ाकर 200 पार ले जाएं।
उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी क्षेत्रों को मिलाकर हम हवाई अड्डों के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।
File Photo
अगले 7 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
File Photo
सिंधिया ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश लगातार आगे बढ़ रहा है।
पिछले नौ साल में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हैं।