TVS Motor Company ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकल TVS Ronin को लांच कर दिया है।
TVS Ronin में सेगमेंट फर्स्ट ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है।
TVS Ronin दो ABS मोड – अर्बन और रेन के साथ आती है। ब्रेक को दबाने पर यह दोनों मोड किक करने के तरीके को बदल देते हैं
TVS Ronin 225 के डिजिटल स्पीडोमीटर में SmartXonnect सहित 28 कनेक्टेड फीचर्स हैं।
ये बाइक कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, वॉयस असिस्ट, राइड मोड सलेक्टर, नेविगेशन और USB चार्जर समेत कई फीचर्स को सपोर्ट करती है।
TVS Ronin में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20bhp की मैक्सिमम पावर और 19.93Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है।यह लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहतर परफॉर्म करेगी।
बाइक को तीन रेंज में पेश किया गया है।
TVS Ronin की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है।
डुअल-टोन मॉडल की कीमत 1.56 लाख रुपये और ट्रिपल-टोन मॉडल की कीमत 1.69 लाख रुपये है।