टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया .
TVS iQube को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST लांच किए है
TVS iQube ST की प्री-बुकिंग के साथ डिलीवरी भी शुरू हो गई
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब पहले से ज्यादा रेंज मिलेगी।
Qube S वैरिएंट में 100 KM की रेंज मिलेगी. जबकि ST वैरिएंट 140 KM की रेंज देगा. पहले TVS iQube सिर्फ 75 किमी की ही रेंज देता था।
बेसिक वर्जन और एस वैरिएंट में 78 किमी प्रति घंटा की टॉप-स्पीड होगी।
कंपनी ने इन स्कूटर को 4 कलर में लॉन्च किया है।