पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसे 18,592 लोगों ने खरीदा।
मारुती की सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक भी खूब बिकती है। पिछले महीने स्विफ्ट की 18,412 यूनिट बिकी है।
मारुति सुजुकी वैगनआर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी बीते फरवरी 16,889 यूनिट बिकी है।
हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी नेक्सा की इग्निस की सबसे ज्यादा मांग है। फरवरी में इसकी 4749 यूनिट की बिक्री हुई।
इस श्रेणी में मारुती सुजुकी की ऑल्टो सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार है। जिसकी 18,114 यूनिट बिकी।
हुंडई की पॉपुलर हैचबैक कारों में Grand i10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने,इसकी की 9,635 यूनिट बिकी।
इस कैटेगरी में इंडियन मार्केट में हुंडई की आई20 की 9,287 यूनिट पिछले महीने बिकी है।
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार Tata Tiago को पिछले महीने 7,457 ग्राहकों ने खरीदा।