टाटा ने लांच की EV

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में लांच की एक और इलेक्ट्रिक कार
टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंट में उपलब्‍ध
जिसमें Tata Tigor EV XE , Tata Tigor EV XM, Tata Tigor EV XZ+ शामिल
एक चार्ज में दिल्ली से ग्वालियर
टिगोर ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर तक चलेगी
टिगोर ईवी जिपट्रॉन टेक्‍नेलॉजी पर आधारित
जिपट्रॉन टेक्‍नेलॉजी में लिथियम-आयन बैटरी से एक स्थायी मैग्नेट एसी मोटर जुड़ी होती है, जो करंट की सप्लाई करती है
हाई पिकअप
टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार महज 5.7 सेकंड में 0.60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
कार की बैटरी क्षमता
कार में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है
ये है कीमत
Tata Tigor EV XE की कीमत 11.99 लाख, Tigor EV XM की कीमत 12.49 लाख, Tigor EV XZ+ की कीमत 12.99 लाख रुपये
फास्ट चार्जिंग
फास्‍ट चार्जर की मदद से 1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज, रेग्युलर चार्जर से 8.5 घंटे में यह 80 फीसदी चार्ज होगी