इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है, ऑटो एक्सपो में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी खेप दुनिया के सामने पेश होने को तैयार है।

इंडियन मार्केट में चारपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक लीडर के तौर पर उभर रहा है.
नए टीजर के मुताबिक कंपनी सफारी, हैरियर और प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी.
EV वर्जन में TATA की ख़ास Ziptron तकनीक देखने को मिल सकती है, जिसका इस्तेमाल नेक्सॉन, टिएगो और टिगोर इलेक्ट्रिक में देखने को मिलता है. 
#InvestMP
Altroz हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को कंपनी ने साल 2019 में जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था. उम्मीद की जा रही थी कि, इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल जल्द ही बाजार में आएगा।
Altroz EV सिंगल चार्ज में तकरीबन 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी
भारतीय बाजार में चारपहिया EV सेग्मेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक लीडर के तौर पर उभर रहा है.
टाटा सफारी और हैरियर ये दोनों ही कंपनी के पोर्टफोलियो की बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक हैं. कंपनी इसमें बड़े बैटरी पैक को इस्तेमाल कर सकती है.