देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जून महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। टाटा मोटर्स ने बताया है कि जून 2021 में कुल 24,111 कारों की बिक्री हुई है. पिछले मई 2021 में कोरोना के चलते टाटा की 15,180 यूनिट्स की में बिक्री हुई थी।
Nexon
जून में Nexon की बिक्री में 109 % की बढ़त दर्ज की गई है। जून-2021 में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात करें तो Tata Nexon ने बाजी मारी है. कंपनी कुल 8,033 यूनिट्स कारें बेचने में सफल रही है।  
Nexon की पिछले साल जून 2020 में सिर्फ 3040 की बिक्री हुई थी। वहीं मई-2021 में 6,439 यूनिट्स की बिक्री हुई। हर महीने के आधार पर जून 2021 में नेक्सॉन की 25 फीसदी बिक्री बढ़ी है।
Altroz
नेक्सॉन के बाद जून 2021 में सबसे Tata Altroz की बिक्री हुई। जून में अल्ट्रॉज की कुल 6350 कारों की बिक्री हुई। मई 2021 (2,896 यूनिट्स) के मुकाबले 119 % बढ़त दर्ज की गयी।
cartoq
अपनी दमदार क्षमता और शानदार लुक के चलते Tata Nexon के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बन गयी है।
Tiago
जून में कुल 4881 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि मई-2021 में Tiago की कुल 2,582 यूनिट्स कंपनी के शोरूम से बिकी।
मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में टाटा टियागो की बिक्री 89 फीसदी बढ़ी गयी है।  
Harrier
मिड रेंज कारों के अलावा टाटा हैरियर की जून में कुल 2041 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले वर्ष जून 2020 में सिर्फ 653 हैरियर ही बिकी थी।
इस वर्ष मई में 1360 यूनिट्स Tata Harrier बिकी थी। इस वर्ष देखें तो प्रति महीना के आधार पर हैरियर की सेल जून में 50 फीसदी बढ़ी है.
MOTOR POWER STUDIO