Toyota Fortuner को तकरीबन 13 साल पहले इंडियन मार्केट में पहली बार लॉन्च किया गया था, आज इस एसयूवी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है .
मानकों के अनुसार एक कार को एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन तभी माना जाएगा जब वह चार शर्तों वाले मानदंडों को पूरी तरह से पूरेगा।
टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, एक वेरिएंट में 2.7 लीटर एवं दूसरा 2.8 लीटर टर्बो-डीजल इंजन।
पेट्रोल इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
सेफ़्टी के लिहाज से भी टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी बेहतर है, इसमें कंपनी ने 7 एयरबैग शामिल किया है
लैदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हीट रिजेक्शन ग्लॉस, क्रूज कंट्रोल, TFT मल्टी इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकॉग्नाइजेशन स्विच दिया गया है
इसके रेगुलर मॉडल में 8 इंच और लिजेंडर मॉडल 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
7-सीटों वाली इस एसयूवी को एक बेहतर फैमिली कार के तौर पर भी देखा जाता है, लांग ड्राइव के दौरान ये SUV आपको आरामदायक सफर प्रदान करता है.