पियाजियो कंपनी देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है
कंपनी ने EICMA 2022 ऑटो शो में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पियाजियो 1 को पेश किया है।
स्कूटर को तीन वेरिएंट पियाजियो वन , पियाजियो वन प्लस और पियाजियो वन एक्टिव में पेश किया गया है।
पियाजियो वन एक्टिव की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।
पियाजियो वन सिंगल चार्ज में 55 से 100 किमी चलेगी।
पियाजियो वन एक्टिव में सिंगल चार्ज में 85 से 100 किमी चलती है।
एलसीडी, कीलेस ऑपरेशन, राइड मोड और अन्य बेसिक रीडआउट जैसे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी लेवल जैसे फीचर है
सिंगल-साइडेड फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स, ब्रेकिंग हार्डवेयर में सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क
यह Ola S1, Ather 450X और Bajaj Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा