स्कूटर जाएगा पीछे

OLA ने निकाला रिवर्स गियर फीचर वाला स्कूटर
CEO ने दी जानकारी
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर ओला ई-स्कूटर को रिवर्स गियर में चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया
बुकिंग शुरू
Ola E-scooter 499 की टोकन राशि पर बुकिंग चल रही है
1 हजार शहरों में दिखेगा
1,000 से अधिक शहरों से बुक हुए स्कूटर
तीन वेरिएंट में होगा लांच
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना
बेहतरीन रफ्तार
100 किलोमीटर प्रति घंटा रफ़्तार होने की संभावना
सड़क पर भरेगा उड़ान
फुल चार्ज के बाद 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा
फ़ास्ट चार्जिंग
रिचार्ज होने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा
10 आकर्षक रंगों में होगी बिक्री
लाल, नीला, पीला, सिल्वर, गोल्ड, गुलाबी, काला, नीला, ग्रे और सफेद रंग शामिल