महिंद्रा की नई Scorpio-N लोगों को बहुत पसंद आ रही है।इसने बुकिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
बुकिंग शुरू होने के एक मिनट में ही 25 हजार और पहले 30 मिनट में ही कंपनी को एक लाख SUV के ऑर्डर मिल गए।
कंपनी ने इसे जून में मार्केट में उतारा था, 30 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू हुई है।
स्कॉर्पियो एन पुरानी स्कॉर्पियो के मुकाबले बड़ी है. साथ ही फ्रंट में ग्रिल नई स्कॉर्पियो को और दमदार बना रहा है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप मिलेंगी. इसकी बॉडी लाइन कर्वी है।
कार के रियर में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है, जबकि टेल लाइट भी सी-शेप में होगी।
नई स्कॉर्पियो में मिडिल सीट बेंच स्टाइल की नहीं है. कंपनी इस SUV को कैप्टन सीट के साथ लेकर आई है।
Mahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल है. साथ ही टचस्क्रीन सिस्टम भी बड़े साइज का है
नई Mahindra Scorpio N में स्पोर्टी एलॉय व्हील हैं, जो कुछ-कुछ XUV700 जैसे दिखते हैं।