MG Astor को कंपनी ने 4 वेरिएंट Style, Super, Smart, Sharp ट्रिम में लॉन्च किया है. Sharp इस SUV का टॉप वेरिएंट है. 
MG कंपनी योजना है कि साल 2021 में इस SUV की कम से कम 5000 यूनिट्स सेल की जाएगी. 
MG कंपनी योजना है कि साल 2021 में इस SUV की कम से कम 5000 यूनिट्स सेल की जाएगी. 
Astor में AI रोबोट आप से बातें करेगा और कार के कई कनेक्टेड फीचर्स को चलाएगा.
ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है.
Astor में 6 एयरबैग, हिल होल्ड, हिल डिसेंट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट फॉगलैम्प और इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक फीचर्स भी हैं।
MG Motors ने Astor को 9,78,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. इसकी बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.