मारुती सुजुकी ने आज भारत में अपनी नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को लांच कर दिया है।
मारुती सुजुकी ने Fronx को कुल 12 वेरिएंट में पेश किया है।जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों शामिल है।
Fronx की डिलीवरी आज सोमवार से मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से शुरू हो गई।
ग्राहक इस एसयूवी को 11 हजार रूपए का टोकन अमाउंट जमा कर बुक कर सकते है।
Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT की कीमत 7.46 लाख रुपये और Delta 1.2 MT की कीमत 8.32 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 AMT की कीमत 8.87 लाख रुपये और Fronx Delta+ 1.2 MT की कीमत 8.72 लाख रुपये है
Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 MT की कीमत 10.55 लाख रुपये और Fronx Zeta 1.0 AT की कीमत 12.05 लाख रुपये है
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT Dual-tone की कीमत 13.13 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Fronx का इंटीरियर काफी शानदार है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ SmartPlay Pro से लैस 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।