मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में मिड-साइज़ एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री करते हुए अपनी नई Maruti Grand Vitara को लॉन्च किया था .
कंपनी ने इस एसयूवी को 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया था.
मारुति सुजुकी ने Grand Vitara के 75,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है और अब तक 13,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी गई है
डिमांड के चलते इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है ग्राहकों को इस एसयूवी की डिलीवरी के लिए 2 महीने से लेकर 8 महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी अगले महीने बाजार में ग्रैंड विटारा के नए सीएनजी वेरिएंट को पेश कर सकती है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कंपनी ने कुल 6 ट्रिम में पेश किया है, जिसें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस शामिल हैं.
5 सीटों वाली इस एसयूवी को 1.5 लीटर की क्षमता के माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है
मारुति ग्रैंड विटारा का माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल ऑलव्हील वेरिएंट 19.38 किलोमीटर, ऑटोमेटिक 20.58 किलोमीटर का एवरेज देती है
ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है.