मारुती सुजुकी कंपनी ने भारत में ब्रेजा सीएनजी वर्जन में लांच कर दी है।
Maruti Brezza देश की पहली कॉम्पैक्ट SUV कार है जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है।
मारुती सुजुकी ब्रेजा सीएनजी भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर देगी।
कंपनी का दावा है कि ब्रेजा सीएनजी फ्यूल और 25.51 Km/Kg माइलेज देगी
मारुती ने नई सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को 4 वैरिएंट में 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में लांच किया है।
मारुती ने सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 25,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
कंपनी ब्रेजा सीएनजी की डिलीवरी आगामी तीन से चार माह में शुरू कर सकती है।
कंपनी ने इस कार को सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो-2023 में अनवील किया था।
मारुति ब्रेजा में कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए है। जिसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले आदि शामिल है।