ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया।
स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का पहला मॉडल है जिसे डुअल टोन कलर ऑप्शन में लाया गया है।
स्कूटर में काले और सफेद रंग की एक डुअल टोन थीम है और इसे मैक्सी स्कूटर की तरह लाया गया है।
इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, रिवर्स पार्क असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए है।
इस स्कूटर में दमदार मोटर और बैटरी का कॉम्बिनेशन दिया गया है, इसकी रिमूवेबल बैटरी फुटबोर्ड पर लगी है, जिससे सीट के नीचे पार्याप्त स्टोरेज स्पेस है।
भारत में इस स्कूटर का मुकाबला, TVS iQube,ओला एस1, बजाज चेतक, एथर और ओकिनावा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।
कंपनी ने इस स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है जिसके लिए वेबसाइट पर एक फार्म भरना होगा, खास बात ये है कोई टोकन मनी नहीं देनी होगी।
कंपनी का कहना है की सितंबर महीने तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो सकती है।