Hyundai ने सोशल मीडिया के माध्यम Venue के Adventure एडिशन को पेश किया है।
Hyundai ने हाल ही में वेन्यू फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
लांच होने के साथ अब तक हुंडई वेन्यू की 21 हजार से अधिक की बुकिंग हो चुकी है।
अब हुंडई वेन्यू का एडवेंचर एडिशन सामने आया है।
बता दें की Hyundai के इस एडवेंचर एडिशन में छत पर साइकल कैरियर दिया गया है।
Venue को 2022 मॉडल ईयर के लिए फिर से डिजाइन किया गया है। इसका नया लुक बेहद आकर्षक है।
Hyundai Venue में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ, नए स्प्लिट एलईडी टेल लैंप हैं जो एक लाइट बार के माध्यम से जुड़े हुए हैं।
Hyundai Venue में 8 इंच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो Amazon Alexa और Google Assistant के जरिए भी कमांड ले सकता है।
Hyundai ने तीन ड्राइव मोड भी जोड़े हैं। इको, नॉर्मल और स्पोर्ट है।
कार में फोर-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबियंट लाइटिंग, Bose Sound System, मिलता है