Honda कंपनी ने आज भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक Shine 100 लांच कर दी है।
Honda Shine 100 का डिजाइन आप लोगों को कंपनी के मौजूदा मॉडल Shine 125 की याद दिलाएगा
आसानी से एक्सेस करने और सर्विस के लिए होंडा की इस बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर प्लेस किया गया है।
बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है।
नई बाइक में बेसिक एनालॉग ट्विन-पोड डैश के साथ दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे
बाइक को लंबे सफर के दौरान ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 एमएम की सीट दी गई है।
इस बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स, कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम दिया गया है।
होंडा शाइन की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग 15 मार्च से शुरू हो गई है।
होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है ब्लैक के साथ रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप आदि है
100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कांटे की टक्कर देगी।