Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक CL500 से पर्दा उठा दिया है. इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है.
Honda CL500 मोटरसाइकिल एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मेन फ्रेम का यूज करती है .
यह बाइक फुल टैंक में 300 किमी की रेंज देगी, जिसका मतलब है कि यह बाइक 25kmpl का माइलेज देगी.
इंजन की बात करें तो यह बाइक 471cc के पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से 46ps की पावर और 43.4nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है.
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें असिस्ट/स्लिपर क्लच देखने को मिलेगा.
इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं.
इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं.
व्हील्स की बात करें तो इसका आगे वाला 19-इंच और पीछे का 17-इंच का व्हील्स होगा.
होंडा ब्लॉक-पैटर्न टायर का यूज कर रही है. ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है,