कैप्टन दीक्षा पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) बटालियन के साथ मेडिकल अधिकारी के रूप में तैनात हैं।
कैप्टन दीक्षा ने डॉक्टर होने के बाद भी कमांडो जैसी सख्त ट्रेनिंग ली है।
मेजर बीना तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट पर खासा मशहूर हुआ था. इसमें तुर्किये की एक महिला उन्‍हें गले लगाकर जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा कर रही थी।
कैप्टन दीक्षा एक तस्वीर में पुल-अप और दूसरी में पुश अप करती नजर आ रही हैं
कैप्टन दीक्षा एक तस्वीर में अन्य सैनिकों के साथ हथियार लेकर दौड़ लगा रही हैं।
ऑपरेशन दोस्त के तहत 50वीं पैरा ब्रिगेड (स्वतंत्र), 7 पैरा फील्ड की टीम में एंबुलेंस अफसर मेजर बीना तिवारी भी शामिल थीं.
तुर्किए में ऑपरेशन दोस्त के तहत जाने वाले बचाव दल में कैप्टन दीक्षा भी शामिल थी।