बजाज ने अपनी नई पल्सर को एक नए अंदाज में मार्केट में उतारा है।
कंपनी ने इस बाइक नाम रखा है पल्सर N160 रखा है। जोकि बाइक के N250 एडिशन का ही नया रूप है।
पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में N160 तीसरी वैरिएंट है.
पल्सर N160 में भी हेडलैंप कवर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेललाइट्स दिए गए है।
पल्सर N160 में एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिया गया है
पल्सर N160 में भी पल्सर N250 की तरह ही ट्यूबलर फ्रेम चेसिस है। इसमें 17 इंच के पहिए दिए गए है।
पल्सर N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है.
पल्सर N160 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, फोर-स्ट्रोक और ऑयल-कूल्ड सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लांच हुई है।
बजाज पल्सर N160 के साथ कुल चार कलर ऑप्शन दे रही है।
बजाज पल्सर N160 की शुरुआती कीमत 1,22,854 रुपये है।