बजाज कंपनी ने Avenger 220 Street लांच कर दी है। कंपनी ने साल 2020 में बंद कर दिया था
बजाज कंपनी ने इस बाइक को नए इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है।
बाइक में अपडेटेड 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, यह 7,000 RPM पर 17.55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Avenger 220 Street को दो कलर ऑप्शन स्पाइसी रेड और ईबोनी ब्लैक।में लांच किया गया है।
इस बाइक में एक राउंड शेप हेडलैंप, एक एलईडी डीआरएल, एक स्टबी एग्जॉस्ट दिया गया है।
Bajaj Avenger Street 220 में दिए गए इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ते है।
Bajaj Avenger 220 Street में नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए है।
नई अवेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये रखी गई है, जो कि 220 क्रूज की कीमत के बराबर है।
Bajaj Avenger 220 Street भारतीय नजर में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।