जिला शिवपुरी के लक्ष्मी नारायण गुप्ता "नन्ना जी" हैं देश के सबसे बुजुर्ग विधायक
सन 1952 में तत्कालीन मध्य भारत की राजधानी ग्वालियर थी और मोती महल स्थित देश की पहली विधानसभा में पहली बार विधायक की शपथ ली।
1967 के आम चुनाव में नन्ना जी ने कांग्रेस उम्मीदवार को रिकॉर्ड 24000 वोटों से हराया और उसकी जमानत भी जप्त हो गई थी।
आज भी नन्ना जी पूर्ण स्वस्थ हैं, 05 जून को उन्होंने कोरोना टीका भी लगवाया है।
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नन्ना जी से बात करके उनका कुशल क्षेम पूछा था, साथ ही भोपाल आने पर उनसे भेंट करने का वायदा भी किया।
मध्यप्रदेश की राजनीति के कई उतार चढ़ाव देखने वाले नन्ना जी मध्यभारत समय के एक मात्र जीवित पूर्व विधायक हैं
आज भी नन्ना जी पूर्ण स्वस्थ हैं, समाजसेवी की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी जीवन यात्रा को सभी सार्थक और आदर्श जीवन यात्रा मानते हैं।