Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी > प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया
X

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया गया। दरअसल, पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने दोबारा सरकार बनने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरा होने पर अरविंद ने 1.25 किलो वजनी सोने का मुकुट चढ़ाया है।

अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले मैंने भगवान हनुमान से दोबारा मोदी सरकार बनाने की मन्नत मांगी थी। इस मन्नत के पूरा होने पर मैंने भगवान को 1.25 किलो वजनी सोने का मुकुट चढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर देश के कई हिस्सों में लोगों ने केक काटा और दीपक जलाया गया। वाराणसी में लोगों ने दीपक जलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Updated : 17 Sep 2019 6:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top