वाराणसी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, काशी में हुए विकास की तारीफ की

वाराणसी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, काशी में हुए विकास की तारीफ की

वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचने पर शहर के विकास की तारीफ की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से ही उन्हें शहर में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है।पूर्व प्रधानमंत्री धर्मनगरी के आधुनिक विकास की तारीफ की।

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतारने के बाद व्हीलचेयर पर बैठाकर वीआईपी लाउंज से पोर्टिको तक पहुंचाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आए। यहां भाजपा के नेताओं ने गीता और पुष्प गुच्छ देकर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के बाद शनिवार भोर में बाबा की मंगला आरती में भी शामिल होंगे। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री परिजनों के साथ वापस विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

वाराणसी में बदलाव दिखा

वाराणसी आये पूर्व प्रधानमंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शहर में एयरपोर्ट से ही बदलाव दिख रहा है। काशी में परिवार के साथ दर्शन-पूजन के लिए आया हूं। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा छह अगस्त 2021 को भी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। उस वक्त भी उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार दर्शन-पूजन किया था।

Tags

Next Story