Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > यूपी बोर्ड : हाईस्कूल टाॅप टेन सूची में 21 व इंटरमीडिएट में 14 परीक्षार्थी शामिल

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल टाॅप टेन सूची में 21 व इंटरमीडिएट में 14 परीक्षार्थी शामिल

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल टाॅप टेन सूची में 21 व इंटरमीडिएट में 14 परीक्षार्थी शामिल
X

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में टाॅप टेन में जहां हाईस्कूल में 21 छात्र-छात्राएं हैं वहीं इंटरमीडिएट में कुल 14 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

प्रदेश की हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जवाहर नगर कानपुर के छात्र गौतम रघुवंशी 600 में 583 अंक (97.17) के साथ प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर श्री साई इण्टर कालेज बाराबंकी के शिवम ने 582 अंक प्राप्त किया। महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा ने 581 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार एस बाल्मीकि विद्या मंदिर इंटर कालेज बांदा की अपूर्वा वैश्य एवं महारानी लक्ष्मीबाई बाराबंकी की शुभांगी 577 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही। पतिराजा महिपाल इंटर कालेज उन्नाव की शिखा सिंह एवं गवर्नमेंट हाईस्कूल इमिलिया कानपुर श्रावस्ती के निखिल चौरसिया 572 अंक पाकर पांचवें स्थान पर रहे।

एस.के.आई.सी मऊ की हर्षिता सिंह एवं ईशा यादव 570 अंक पाकर छठे स्थान पर, पार्वती केआईसी सोनापुर संत कबीरनगर के गोपाल मौर्या 569 अंक पाकर सातवें स्थान पर, जवाहर नगर कानपुर के अनुराग सिंह, शिवजी इण्टर कॉलेज आरा कानपुर की श्रद्धा सचान एवं एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिर्वा कन्नौज के गौड़ कमर 568 अंक पाकर आठवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार जवाहर नगर कानपुर के प्रियांशु गुप्ता, आरा कानपुर के दिव्यांशु सिंह व जसवंत नगर इटावा के जैनब ने 567 अंक पाकर नौवें स्थान पर रहे तथा दसवें स्थान पर विबग्योर चंदौली रायबरेली की सुनिधि वसुंधरा, जसवंत नगर कानपुर के हर्ष खत्री, नैनी प्रयागराज के अक्षय कुमार, फिरोजपुर खेरा फतेहपुर की प्रज्ञा देवी तथा गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या की साक्षी जायसवाल 566 अंक पाकर प्रदेश में टापरों की सूची में शामिल रहे।

इंटरमीडिएट परीक्षा में टाॅप टेन की सूची पर नजर डाली जाय तो प्रदेश में श्रीराम एसएम इण्टर कालेज बरौत बागपत की तनु तोमर 500 में 489 (97.80) अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही। पं.राजाराम उपाध्याय खररूआ गोण्डा की भाग्यश्री उपाध्याय 476 अंक पाकर द्वितीय एवं एसपी इण्टर कॉलेज सिकरो कोरांव प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला 474 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बरौत बागपत के युवराज 473 अंक पाकर चौथे, जय मां एसजीएमआईसी राधानगर फतेहपुर की दीक्षा एवं एसएस इंटर कालेज कझा मऊ की श्वेता सिंह 469 अंक पाकर पांचवें स्थान पर रही।

लखनऊ पब्लिक कॉलेज आर पुरम लखनऊ की अंकिता कुमारी एवं महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल बाराबंकी के रिषी राज भार्गव 467 अंक पाकर छठे स्थान पर रहे। लाउर्डस कान्वेंट गर्ल्स आईसीटीएस गाजीपुर की स्वाती सिंह 466 अंक के साथ सातवें स्थान पर तथा पब्लिक इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रशान्त कुमार, जसवंत नगर इटावा की द्रष्टी व एसवीएम इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ की आकांक्षा सिंह 464 अंक के साथ आठवें स्थान पर रही। इसी प्रकार लखनऊ पब्लिक कॉलेज आर पुरम लखनऊ के अतिथी कुमार 463 अंक के साथ नौवें एवं जनता इंटर कॉलेज मवाई अमेठी की शिवांगी पाण्डेय 461 अंक के साथ दसवें नंबर पर रही।

यूपी बोर्ड परीक्षा में 117 बन्दी परीक्षार्थी उत्तीर्ण

माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की बोर्ड परीक्षाओं में जेल में निरुद्ध बन्दियों ने भी सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में 77.42 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 77.59 प्रतिशत जेल में निरुद्ध बंदी उत्तीण रहे।

हाईस्कूल में 119 तथा इंटरमीडिएट में 90 बन्दियों ने परीक्षा के लिए अपना नामांकन कराया था। इसमें हाईस्कूल में 93 बन्दियों ने परीक्षा दी और 72 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा इंटरमीडिएट में 58 बन्दियों ने परीक्षा दी और 45 उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल की परीक्षा में गाजीपुर व शामली से 1-1, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर से 2-2, मथुरा, सहारनपुर, बहराइच से 3-3, रायबरेली से 4, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हरदोई से 5-5, फिरोजाबाद व रामपुर से 8-8, मेरठ से 9, अयोध्या से 10, लखनऊ व गाजियाबाद से 13-13 एवं बरेली से 19 बन्दियों सहित कुल 119 ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था। इसमें से 93 ने परीक्षा दी और कुल 72 उत्तीर्ण हुए। इसमें एकमात्र छात्रा लखनऊ की है।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में मैनपुरी, मथुरा, उन्नाव, रायबरेली, फर्रुखाबाद, अमेठी, बहराइच, महाराजगंज, आजमगढ़ से 1-1, कानपुर, अयोध्या, हरदोई, बदायूं से 2-2, बिजनौर, सहारनपुर से 3-3, फिरोजाबाद से 4, वाराणसी, लखनऊ से 5-5, मुजफ्फरनगर व सीतापुर से 6-6, मेरठ से 8, बरेली से 9 एवं गाजियाबाद से 24 सहित कुल 90 बन्दियों ने अपना पंजीयन कराया। इसमें मात्र 58 बन्दियों ने परीक्षा दी और कुल 45 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसमें मात्र दो छात्रायें अमेठी व महाराजगंज की हैं।

Updated : 27 April 2019 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top