Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > उन्नाव : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद लगी भीषण आग

उन्नाव : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद लगी भीषण आग

- लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर यातायात रोक दिया गया - रेलवे लाइन के किनारे प्लांट होने से उन्नाव में सभी ट्रेनें रोकी गईं - आस-पास की लगभग 10 फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई - चार-पांच किलोमीटर के दायरे में कई गांव खाली कराए गए

उन्नाव : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद लगी भीषण आग
X

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में गुरुवार को दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस रिफलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद लगी भीषण आग से भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही कई थाने की फोर्स व कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। सावधानी बरतते हुए लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर यातायात रोक दिया गया। आग फैलने की आशंका में चार-पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले दही चौकी क्षेत्र के कई गांव खाली करा दिए गए हैं। साथ ही आस-पास की लगभग 10 फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है।

हादसे में घायलों में गुफरान पुत्र स्व. शरीफ निवासी एबी नगर, सुभाष चन्द्र पुत्र धनीराम निवासी आवास विकास कॉलोनी, आसिफ पुत्र रईस अहमद निवासी जमका थाना अचलगंज, फुल कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। रेलवे लाइन के किनारे प्लांट होने से उन्नाव में सभी ट्रेनें रोकी गईं हैं। जानकारी मिलने पर डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय एसपी माधव प्रसाद वर्मा, सीएमओ लालता प्रसाद, सीडीओ प्रेम रंजन सिंह, एडीएम राकेश कुमार अपरपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय, सीओ सिटी अंजनी कुमार राय सहित पूरा जिला प्रशासन मौके पर है।

Updated : 12 Sep 2019 9:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top