Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बुंदेलखंड में जल्द ही आयोजित होगा हृदय रोगियों के लिए कार्यक्रम

बुंदेलखंड में जल्द ही आयोजित होगा हृदय रोगियों के लिए कार्यक्रम

बुंदेलखंड में जल्द ही आयोजित होगा हृदय रोगियों के लिए कार्यक्रम
X

बांदा। हृदय रोगियों के लिए एक राहत भरी खबर है। बुंदेलखंड के अंतर्गत कहीं जल्द ही दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कार्यरत हृदय रोग के विशेष जानकार डा. विवेक कुमार कैंप लगाकर रोगियों का न केवल इलाज करेंगे बल्कि नई हृदय रोग इलाज की सुविधा के बारे में भी बताएंगे। दिल से जुड़ी बीमारियों के केस आजकल बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं लेकिन साथ में इलाज की नई तकनीक भी विकसित हो रही हैं। कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जो एडवांस उपकरण ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किए जा रहे हैं वो मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में हार्ट से संबंधित रोग पूरी दुनिया के साथ भारत में भी मौत का बड़ा कारण बन गए हैं.

एक मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही बुंदेलखंड के हृदय रोगियों के लिए एक बार जल्द ही बुंदेलखंड क्षेत्र में डॉक्टर विवेका कुमार कार्डियक साइंसेज़ के प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ ऑफ कैथ लैब्स (पैन मैक्स) अपना कार्यक्रम आयोजित कर हृदय रोगियों के लिए लाभदायी साबित होंगे। उन्होंने एक उचित माध्यम से हुई मुलाकात में कहा कि हार्ट पेशंट्स के इलाज में सामान्यतः बैलून माइट्रल वाल्वोप्लास्टी, बैलून अट्रायल वाल्वोप्लास्टी, अट्रायल सेप्टल या वेंट्रीक्यूलर सेप्टल डिफेक्ट जैसे मेथड्स अपनाए जाते हैं. अब कुछ नए एडवांसमेंट हुए हैं. एक्यूट हार्ट अटैक जैसे मामलों में पीटीसीए के लिए एडवांस टेक्नॉलजी उपलब्ध है। हार्ट के वाल्व बदलने के लिए टीएवीआई प्रोसीजर का उपयोग किया जा रहा है जिसमें बिना ओपन सर्जरी के वाल्व बदल दिए जाते हैं, साथ ही माइट्रा वाल्व में भी इसी प्रक्रिया के तहत क्लिप लगाई जाती हैं. हार्ट मरीजों के इलाज में ये प्रक्रिया क्रांति जैसी है। बुंदेलखंड क्षेत्र में उनके कार्यक्रम के आयोजन की अंदरखाने तैयारियां तेज हैं।

Updated : 5 Aug 2022 2:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top