Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > दबंगों से परेशान बूढ़ी मां और बेटियां अनशन को हुई मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई

दबंगों से परेशान बूढ़ी मां और बेटियां अनशन को हुई मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई

दबंगों से परेशान बूढ़ी मां और बेटियां अनशन को हुई मजबूर, नहीं हो रही सुनवाई
X

बांदा। मनमानी और दबंगों की दबंगई से परेशान लोगों की जब सुनवाई स्थानीय स्तर पर कम होती है और न्याय नजदीक नहीं आता तो मजबूर होकर लोग मुख्यालय में उच्चाधिकारियों के यहां फरियाद करने के अलावा अनशन करना मजबूरी समझते हैं। कुछ ऐसे ही स्थिति का शिकार अनशन स्थल अशोक लाट में बैठने वालों की तादाद बढ़ता रहता है।

सोमवार से अनशन स्थल अशोक लाट में बैठे एक बूढ़ी मां और उसके साथ तीन बेटियां केवल इस मांग के लिए अनशन पर बैठी हैं जिनके साथ 9 जुलाई को दिनदहाड़े घर में अकेले पाकर गांव के एक दबंग ने उनके साथ अभद्रता की। पीड़ित पक्ष थाना बिसंडा पहुंचा लेकिन सुनवाई के नाम पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने 1 अगस्त से डीआइजी को संबोधित पत्र में आपबीती घटना का हवाला देते हुए आरोपी को नामजद करके कार्यवाही की मांग की है। लेकिन पुलिस उन्हें संतुष्ट नहीं कर सकी। एक रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी देते हुए अनशन स्थल पर अनशनकारियों ने बताया कि एक रिपोर्ट की नकल भी पुलिस ने दी लेकिन आरोपी की अकल और अकड़ सही नहीं हुई और उसने हमारी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। अनशन स्थल पर बैठी बूढ़ी मां और शिवानी सहित अन्य बहने प्रकरण की हकीकत सुनकर निष्पक्ष और न्यायिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Updated : 2 Aug 2022 2:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top