Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > कुंभ में एक फिर लगी आग, बिहार के राज्यपाल को टेंट से सुरक्षित बाहर निकाला

कुंभ में एक फिर लगी आग, बिहार के राज्यपाल को टेंट से सुरक्षित बाहर निकाला

कुंभ में एक फिर लगी आग, बिहार के राज्यपाल को टेंट से सुरक्षित बाहर निकाला
X

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार रात को एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आगजनी की यह वारदात बिहार के राज्यपाल के टेंट में आग लगी है। बताया जा रहा है कि कुंभ के निकट नैनी में स्थित वीवीआइपी कैंप यमुना संकुल शिविर में मंगलवार रात 2:30 बजे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 3 वीआईपी टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। यहीं एक टेंट में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी रुके हुए थे। आगजनी की घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शोर मचाया और इसके बाद लालजी टंडन को को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस दौरान उनका मोबाइल और अन्य सामान जल गया।

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिस टेंट में लालजी टंडन थे उसके बगल वाले कैंट में आग लगी थी और देखते-देखते आग लाल जी टंडन के कैंप तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले कुंभ मेले के दौरान 19 जनवरी को अचानक उस वक्त हलचल मच गई थी जब टेंटेड सिटी में अचानक आग लगीथी। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 13 में एक टेंट में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। 15 जनवरी को भी कुंभ मेला शुरू होने से पहले टेंट में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई थी।

Updated : 13 Feb 2019 1:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top