Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > झूठे मुक़दमे वापस लिये जायें-कांग्रेस

झूठे मुक़दमे वापस लिये जायें-कांग्रेस

झूठे मुक़दमे वापस लिये जायें-कांग्रेस
X

झांसी। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन व 200-250 अन्य अज्ञात महिला पुरूषों के विरूद्व धारा 147, 149, 151, 152, 186, 189, 332, 341, 353, 395 भा0द0वि0 3 लोक सम्पत्ति अधिनियम व 7 कि0ला0एमे0 एक्ट जैसे गम्भीर धाराओं में झूठा मुक़दमा अपराध संख्या 218/18 में पंजीकृत को वापस लिये जाने की मांग करते हुए पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास (डमडम महाराज) के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया, जिसमें बताया गया कि उक्त मुकदमा अभियुक्त आशीष साहू के पिता सुनील साहू की हत्या का मुकदमा, आशीष साहू द्वारा अपराध संख्या 216/2018 मेें उप निरीक्षक बलवीर सिंह, सिपाही दीक्षित व अन्य अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ धारा 302, 392, 452, 323 भा.द.वि. में पंजीकृत कराया गया, जिससे क्षुब्ध होकर व इसी कारण साहू समाज के व्यक्तियों व प्रदीप जैन आदित्य और इम्तियाज़ हुसैन आदि के विरूद्व पुलिस द्वारा फर्जी मुकद्मा पंजीकृत किया गया है। ज्ञापन में पुरज़ोर मांग की गयी कि प्रदीप जैन आदित्य, इम्तियाज़ हुसैन और साहू समाज के व्यक्तियों के विरूद्व पंजीकृत मुकद्मा वापस कराया जाये और मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जाये व उक्त मामले की सीबीसीआईडी से जांच करायी जाये। प्रशासन को इस ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि 72 घण्टों में पुलिस द्वारा पंजीकृत झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो मजबूरीवश कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक तरीके से आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस मौके पर एआईसीसी सदस्य सुलेमान अहमद मंसूरी, एड0 विवेक बाजपेयी, अरविन्द वशिष्ठ, राहुल राय, राम कुमार शुक्ला, अफज़ाल हुसैन, सी0डी0 लिटौरिया, भरत राय, निलय जैन, अजय जैन, अरविन्द बब्लू, कन्हैया कपूर, अखलाक मकरानी, हेमन्त रावत, विकास खत्री, नीता अग्रवाल, डा0 सुनील तिवारी, प्रो0 इक़बाल खान, सरला भदौरिया, रधुराज शर्मा, शंभू सेन, मनीराम कुशवाहा, मुहम्मद आरिफ खॉन, डा0 विनय भारद्वाज, एच पी पटेल, छोटे राजा क़मर, पंकज सुडैले, कुणाल सूरी, शिव कुमार खटीक, एड0 दीपक निम, हजऱत खॉन, रशीद मंसूरी, मेवा लाल भण्डारिया, मनोज तिवारी, अजय श्रीवास्तव, हबीबुर्रहमान उर्फ चन्दा, गौरव रत्नाकर, शहनवाज़ हुसैन, रईद उददीन काज़ी हैदर अली, अमित चक्रवर्ति, मनीष रायकवार, राजकुमार यादव, कुतुबुददीन सिददीकी, ज़ाहिद अली, देवी सिंह कुशवाहा, आशोक गुरू, एड0 अमर नाथ माहौर, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, आफताब खॉन, इश्तियाक खॉन, संजीव, नौशाद, नौशे, इमरान मंसूरी, वीरेन्द्र कुमार झां, एड0 अजय मिश्रा, सुनील, जफर, जावेद, हनीफ खान, रफीक खॉन, जीमल खॉन, अनिल ओझा, इकऱार बेग, वीर सिंह यादव, एड0 राम कुमार श्रीवास्तव, मंजूर मास्टर, मुहम्मद लियाक़त कुरैशी, अरबाज़ हुसैन, पंकज मिश्रा, विनोद वर्मा, अज़हर, रहीस, मंसूर अली, सलमा, पवन शाक्या, ओम प्रकाश सोनी, मोहम्मद महमूद मंसूरी, मो0 इमरान, सईद मंसूरी, याकूब राईन, इरफान मंसूरी, जावेद मंसूरी, एज़ाज राईन, फारूख मंसूरी, राजू मंसूरी, छोटू मंसूरी, असद, शमशाद अली, फारूख शेख, इमरान अब्बासी, नीरज सिंह, जावेद मुहम्मद, फरहत खॉन, राजा, उजैर, सुहैब, कामरान, मन्जू खान और बिरजू और जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मज़हर अली के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने के लिये कई संगठन आगे आ रहे है। झांसी टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरवार, प्रणय श्रीवास्तव, विवके बाजपेयी, चउदा बद्री प्रसाद गुप्ता, अजय मिश्रा, भानु सहाय, राजेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र रावत, अजय चंद्र श्रीवास्तव, रामेश्वर राय, राजीव तिवारी, रामकुमार नीखरा, विजय लोहिया, वकील चंद्र दुबे, विनय कुमार साहू, जुगल किशोर, मंजीत सिंह आहूजा, मुकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल, शशि कुमार गुप्ता, डोरी लाल वर्मा, राजेश कुमार, विजय शर्मा, अतीक अहमद आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग की। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पार्षद सुलेमान अहमद मंसूरी ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने व सीबीसीआईडी जांच करान की मांग की।

Updated : 13 July 2018 12:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top