Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में हुआ 65 लाख का गड़बड़झाला

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में हुआ 65 लाख का गड़बड़झाला

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में हुआ 65 लाख का गड़बड़झाला
X

- स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट, प्रभारी ने जानकारी से किया इंकार

कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज (जीएसवीएम) के अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के मद में मिले बजट में 65 लाख रुपये का गड़बड़झाला हुआ है। इस रकम का हिसाब किताब न मिलने पर अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले को लेकर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। योजना के प्रभारी ने मामले को लेकर जानकारी से इंकार किया है।

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के जच्चा बच्चा अस्पताल को जननी सुरक्षा योजना के मद में हर साल एक करोड़ 40 लाख रुपये मिलते हैं। इस धन का प्रयोग सामान्य प्रसव, आपरेशन से प्रसव व जटिल प्रसव वाली महिलाओं को मुफ्त दवाएं मुहैया कराने के लिए किया जाता है। योजना के मद में मिलने वाली रकम के खर्च का लेखाजोखा हर माह देना होता है। हर माह इसका आडिट होता है, वहीं साल में एक बार फाइनल आडिट होता है। बीते दो माह में इस मद में अस्पताल की ओर से 65 लाख रुपये का खर्च दर्शाया गया है। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने जब इसका लेखाजोखा तलब किया तो अस्पताल प्रशासन उसे मुहैया कराने में नाकाम रहा। कई रिमाइंडर भेजने के बाद भी अस्पताल ने इस बजट का लेखा जोखा प्रस्तुत नहीं किया है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। इस पर योजना के प्रभारी व एसीएमओ डा. राजेश कटियार ने गुरुवार को बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है और खर्च हुए रुपये का आटिड कराया जाएगा। इस दौरान अगर शासन से जो भी निर्देश मिलेगें उसे अक्षरशः पालन भी किया जाएगा।

Updated : 17 Oct 2019 9:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top