Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > नोएडा सेक्टर -24 के ESIC अस्पताल में लगी आग, मरीजों को निकाला

नोएडा सेक्टर -24 के ESIC अस्पताल में लगी आग, मरीजों को निकाला

नोएडा सेक्टर -24 के ESIC अस्पताल में लगी आग, मरीजों को निकाला
X

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह आग लग गई। यह आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी। लेकिन धुआं 8वीं और 9वीं मंजिल तक भर गया। फिलहाल दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर हैं, मरीजों और स्टाफ को निकाल लिया गया है। आग लगने के बाद की कुछ तस्वीरें आई हैं। इसमें हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों को निकालने में मदद करता दिख रहा है। आग लगने के बाद सभी लोग बाहर निकाले गए। मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में बने बैटरी रूम मे लगी। पता चला है कि हॉस्पिटल का फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। आग लगने के बाद ईएसआईसी के सभी मरीजों और कर्मचारियों को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।

Updated : 9 Jan 2020 2:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top