Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही भी घायल
X

बलरामपुर/स्वदेश वेब डेस्क। कोतवाली देहात क्षेत्र के लुचुइया गांव के पास सरयू नहर पुल पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग में 50 हजार का इनामी बदमाश धर्मेंद्र उर्फ सूरज सिंह और क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल नासिर अहमद को गोली लग गई। दोनों घायलों का इलाज मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बदमाश भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश के खिलाफ गोन्डा, बलरामपुर, बहराइच, फैैजााबााद, श्रावस्ती सहित अन्य जनपदों में कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात क्राइम ब्रान्च को मुखबिर से सूचना मिली कि लुचुइया ग्राम के पास सरयू नहर पुल पर दो बदमाश मौजूद हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, कोतवाली देहात के जितेंद्र कुमार तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी शुरु कर दी। घेराबंदी की भनक लगते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पचास हजार के ईनामी बदमाश धर्मेंद्र को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया गया। क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल नासिर अहमद बदमाशों की गोली से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, आधा दर्जन कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। धर्मेंद्र गोंडा के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव खिरिया मजगवां का निवासी बताया गया है। फरार बदमाश को तलाश किया जा रहा है।

Updated : 28 Oct 2018 12:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top