Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > फानी का असर उप्र. में भी दिखेगा, किसानों को फसलें सुरक्षित करने की सलाह

फानी का असर उप्र. में भी दिखेगा, किसानों को फसलें सुरक्षित करने की सलाह

फानी का असर उप्र. में भी दिखेगा, किसानों को फसलें सुरक्षित करने की सलाह
X

नोएडा। बंगाल की खाड़ी में समुद्री चक्रवात 'फानी' का असर यहां भी दिखने की आशंका के चलते गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने किसानों से खुले में रखे अनाज, खेतों में तैयार खड़ी फसल को समय रहते सुरक्षित करने का आग्रह किया है।

मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों को चेतावनी दी है कि एक मई के साथ-साथ दो और तीन मई को वर्षा होने के आसार है। इन दो दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है तथा आद्रता भी 80-90 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। फानी चक्रवात से राज्य में असर पड़ सकता है।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि चक्रवात 'फानी' का असर जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी व्यापक रूप से पड़ सकता है। इसलिए जनपद के सभी किसान और भंडार गृह तूफान, नमी और तेज हवा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने किसानों से खुले में रखे अनाज के साथ ही खेतों में तैयार खड़ी फसल को समय रहते सुरक्षित करने का आग्रह किया है।

Updated : 1 May 2019 10:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top